ब्रेकिंग न्यूज

आधी रात को ज्ञानवापी में हर तरफ लगे हर-हर महादेव के नारे

 


वाराणसी ज्ञानवापी के तहखाने में 30 साल बाद शंख, डमरू और घंटे की गूंज सुनाई दी। बुधवार को जिला जज के आदेश के बाद आधी रात को वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम और पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन के साथ तमाम आला अफसर ज्ञानवापी पहुंचे और वहां वैरिकेडिंग हटवाकर तहखाने में विधिवत पूजा कराई।पूजा के साथ ही आधी रात को ज्ञानवापी में हर हर महादेव की गूंज सुनाई दी।कोर्ट के आदेश के बाद आधी रात को प्रशासन के इस एक्शन के बाद सुबह बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं में भी खुशी दिखी।नियमित पूजा करने वाली श्रद्धालु ने बताया कि सालों बाद उन्होंने नंदी के सामने माला फूल और पूजा से जुड़ी चींजे देखी है।ऐसे में उनके मन भी उत्सुकता है कि वो भी ज्ञानवापी के बाबा के दर्शन करें।कुछ ऐसा ही उमंग दूसरे भक्तों में भी देखा जा रहा है।बता दें कि कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा शुरू हो गई है।सूत्रों की माने तो आने वाले दिनों में व्यवस्थाओं के बाद दूर से ही आम श्रद्धालु वहां दर्शन कर सकतें है।हालांकि फिलहाल कोर्ट के आदेश पर वहां नियमित पूजा की व्यवस्था की गई है।बुधवार को वाराणसी के जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश ने ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा के लिए आदेश जारी किया था।

इस आदेश में एक हफ्ते के भीतर वाराणसी के जिलाधिकारी को वहां पूजा शुरू कराने के लिए व्यवस्था करने के आदेश दिए गए थे।जिला जज के आदेश के 12 घण्टे के भीतर ही उसका पालन करा दिया गया।ज्ञानवापी मामले में कोर्ट द्वारा हिंदू पक्ष को 'व्यास का तहखाना' में पूजा करने की अनुमति देने पर वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कहा न्यायालय के आदेश का पालन किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं