ब्रेकिंग न्यूज

अंतरिम बजट को कैबिनेट से मिली मंजूरी,मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट

 


लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आज  एक फरवरी को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज आखिरी बजट पेश होने जा रहा है।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। इस बजट को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है।इससे पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं जहां उन्होंने बजट टीम से मुलाकात की।इसके बाद निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना हो गईं।राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री का काफिला संसद भवन पहुंचा।निर्मला सीतारमण का यह छठा बजट है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को ऐलान कर दिया था कि यह अंतरिम बजट है। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से इस अंतरिम बजट को भी काफी अहम माना जा रहा है। भले ही यह अंतरिम बजट है मगर आम लोगों को इससे काफी उम्मीदें हैं। माना जा रहा है कि सरकार टैक्सपेयर्स, किसानों और गरीबों के लिए बड़े ऐलान कर सकती है।इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना की राशि को लेकर भी बड़े ऐलान संभव हैं।

कोई टिप्पणी नहीं