ब्रेकिंग न्यूज

सीएम योगी ने कहा पूरी दुनिया में महकेगा कन्नौज का इत्र


सीएम योगी आदित्यनाथ आज शनिवार को कन्नौज पहुंचे।इस दौरान उन्होंने लगभग 351 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। इसके साथ कन्नौज के सरकारी कॉलेज और अयोध्या में राम मंदिर को लेकर समाजवादी पार्टी पर तंज कसे।उन्होंने कहा कि राजकीय मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा साहब अंबेडकर के नाम पर था।लेकिन सपा ने बाबा साहब का नाम हटाने का काम किया। इसके साथ ही राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी तंज कसे।

सीएम योगी  ने कन्नौज में एमएलसी बनवारी लाल दोहरे के घर पहुंचे और पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बोर्डिंग ग्राउंड में पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा सांसद सुब्रत पाठक के पिता ओम प्रकाश पाठक की पुण्य स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर मंच से उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके साथ ही सीएम योगी ने 352 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास कियासीएम योगी ने मंच से कहा कि कन्नौज इत्र की नगरी है। यहां का इत्र अब दुनिया में जाएगा विशेष व्यवस्था से जोड़ेंगे।मैं जब भी यहां आता हूं मुझे सुनने को मिलता था कि यहां बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर गवर्मेंट मेडिकल कॉलेज का नाम सपा सरकार ने बदल दिया। पता नहीं सपा के लोगों को क्या चिढ़ थी बाबा साहेब के नाम पर लेकिन मैं भरोसा दिलाता हूं कि मेडिकल कॉलेज का नाम फिर से बदला जाएगा ।

कोई टिप्पणी नहीं