ब्रेकिंग न्यूज

जिलाधिकारी ने दो जेई को भिजवाया थाने


 लखनऊ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली मुरादाबाद-ठाकुरद्वारा मार्ग को 4 लेन बनाने में अभी कई बाधाएं आ रही हैं। जिलाधिकारी का कहना था कि रोड के लिए 90 प्रतिशत कब्जा दिलाने के बावजूद NHAI  से काम नहीं किया। निर्माण नहीं होने से नाराज जिलाधिकारी ने अवर अभियंताओं को थाने में बैठा दिया।इसके बाद उन्होंने 2 दिन में काम शुरू करने का भरोसा दिया तो पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया। जिला प्रशासन ने ठाकुरद्वारा मार्ग की जमीनों का अधिग्रहण कर लिया है। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में NHAI  के अभियंताओं से उनकी 4 बैठकें हुई।तय हुआ कि 90 प्रतिशत जमीन पर कब्जा होने के बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। NHAI ने मार्ग को बनाने के लिए 625 करोड़ का टेंडर निकाला था। मैनपुरी जिले की फर्म राज कारपोरेशन को इस मार्ग का ठेका लिया। इस मार्ग के मामले में सीएलओ ने पूछताछ के लिए NHAI के अवर अभियंताओं को बुलाया था।काम नहीं शुरू करने पर जिलाधिकारी ने अभियंताओं से पूछताछ की। स्पष्ट जवाब नहीं देने पर जिलाधिकारी ने दोनों अभियंताओं को थाने में लेकर जाने के लिए पुलिस को निर्देश दिए। सिविल लाइंस पुलिस ने दोनों अभियंताओं को थाने में बैठा लिया।इस मामले में दिल्ली के अधिकारियों ने जिलाधिकारी से सिफारिश की। तय हुआ कि NHAI 2 दिन में सड़क का काम शुरू कर देगी। 

कोई टिप्पणी नहीं