ब्रेकिंग न्यूज

दहेज हत्या के दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


सुलतानपुर जिले में दहेज हत्या में वांछित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान भेजा। बीते साल दिसंबर माह में युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर दर्ज किया था मुकदमा। मृतका की मौत पीएम रिपोर्ट में नहीं आई थी स्पष्ट। पुलिस ने बिसरा सुरक्षित कर परीक्षण के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के प्रतापपुर पूरे कुबेर तिवारी गांव में था युवती का मायका। आरोपी बने करीब 70वर्षीय सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल। मामला थाना क्षेत्र कुड़वार गांव बहलोलपुर निवासी विकास तिवारी की शादी पूरे कुबेर प्रतापपुर थाना कुड़वार निवासी सूर्यमणि  तिवारी की पुत्री ज्योति के साथ दो वर्ष पूर्व हुई थी।  विकास और मां लालमनि, पिता हौशिला प्रसाद व बहन नीतू दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहे ।एक दिसंबर 2023 को पत्नी के बीमार होने की सूचना पति विकास ने ज्योति के भाई शिवेंद्र को देते कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुड़वार में भर्ती हैं। शिवेन्द्र अस्पताल पहुंचे तो बहन ज्योति मृत अवस्था में मिली।शिवेंद्र ने ज्योति के पति विकास, ससुर हौशिला प्रसाद,सांस लालमनि,नन्द नीतू के विरुद्ध दहेज के लिए जहर देकरमार डालने का मुकदमा पंजीकृत कराया।10 फरवरी 2024 शनिवार की सुबह उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह  पुलिस के साथ हौशिला प्रसाद व लालमनि को गिरफ्तार कर  चालान भेजा। पति और ननद फरार हैं। प्रभारी निरीक्षक गौरीशंकर पाल ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं