ब्रेकिंग न्यूज

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 94 नव दंपतियों का विवाह हुआ


सुलतानपुर कुड़वार ब्लाक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 94 नव दम्पतियों ने 7 फेरे लेते हुए एक दूसरे को वरमाला पहनाया और साथ साथ जीने की कसमें खाई। पुरोहित शिवानंद त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ शादी की रस्में पूरी कराई। शादी के उपरांत प्रमुख प्रतिनिधि योगेन्द्र प्रताप सिंह,जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित कुमार सिंह, बीडीओ नीलिमा गुप्ता, सहायक समाज कल्याण अधिकारी अभिषेक गिरि ने पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद देते नव दम्पतियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना ईश्वर से किया।

शादी के उपरांत प्रमाणपत्र देते वर-वधू को दैनिक उपयोग की वस्तुओं जैसे शूट केस,वर्तन, आभूषण प्रदान किया।इस मौके पर एडीओ पंचायत सतीश कुमार पाल,ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष पाल,, इंद्र देव शुक्ल,अविनाश श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक रामविलास यादव, प्रिया सिंह, अक्षय अग्रहरि आदि अधिकारियों की मौजूदगी मे मुख्यमंत्री  सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं