ब्रेकिंग न्यूज

सांसद ने जिलेवासियों को 8.65 करोड़ रूपए के विकास कार्यों की दी सौगात


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर की सांसद मेनका संजय गांधी ने शनिवार को केश कुमारी बालिका इंटर कालेज के पीछे पार्किंग जोन में 8.65 करोड़ लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी।उन्होंने एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक विनोद सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल की मौजूदगी में जनपद में 7.54 करोड़ रुपए की सांसद निधि के विभिन्न कार्यों सहित पार्किंग जोन में जिला पंचायत के 71.16 लाख रुपए से प्रवेश गेट,सीसी रोड तथा नगर पालिका द्वारा लगभग 40 लाख रूपए से बाऊंड्रीवाल, खड़ंजा व मिट्टी भराई आदि कार्य का शिलान्यास/लोकार्पण किया।पार्किंग जोन में सांसद मेनका संजय गांधी ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में सुल्तानपुर शहर उत्तर प्रदेश के लिए मिशाल बनेगा।उन्होंने कहा तीन महीने में बनकर तैयार होने वाले पार्किंग जोन से शहर की जाम की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।उन्होंने कहा जल्द ही शहर को सीसीटीवी व ट्रैफिक लाइट की भी सौगात मिलेगी।उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव बाद एफएम रेडियो स्टेशन का विधिवत शुभारंभ किया जायेगा।उन्होंने बताया कादीपुर विधानसभा में नवोदय विद्यालय तैयार हो गया है।जल्द ही बच्चों का प्रवेश शुरू हो जायेगा। सहयोग के लिए विधायक विनोद सिंह,एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल आदि का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इसके पहले उन्होंने कटका प्रधान सुभाष सिंह मिन्टू के पिता,कटका के ही लवकेश द्विवेदी के भाई डॉ अखिलेश द्विवेदी एवं विवेकनगर के बूथ अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव की माता जी के निधन पर उनके घर पहुंचकर शोक संवेदना प्रकट की।विधायक विनोद सिंह एवं एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सांसद मेनका ने जिले में विकास का नया आयाम स्थापित किया है।वह जन-जन की आवाज है।उन्होंने नगर वासियों के लिए अभूतपूर्व काम किया है।इसके पहले भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष करुणा शंकर द्विवेदी, पालिकाध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल एवं बार एसोसिएशन के महासचिव आर्तमणि मिश्रा ने भी संबोधित किया।मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि पूर्व नगर अध्यक्ष विनोद पांडे ने संचालन व नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं