ब्रेकिंग न्यूज

60 साल से ऊपर के किसानों को 3000 रु. हर महीने पेंशन

 


इसी साल देश भर में लोकसभा चुनाव होने हैं। इसे ध्यान में रखते हुए  सरकार बजट में किसानों पर मेहरबान रही है। महिला और पुरुष किसान जिनकी आयु 60 साल से ऊपर होगी। उनके लिए प्रतिमाह तीन हजार रुपए पेंशन की इस बजट में घोषणा की गई है। जिसका लाभ सीधे तौर पर किसानों को मिलेगा।सरकार ने कृषि से जुड़ी अन्य योजनाओं पर भी खास तौर पर इस बजट में ध्यान दिया है।प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के अन्तर्गत प्रदेश के लघु एवं सीमांत कृषकों को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर पुरुष और महिला, दोनों के लिए 3000 रुपये की सुनिश्चित मासिक पेंशन प्रदान की जाएगी।प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में आवेदन करने के लिए किसानों की उम्र 18 से लेकर 40 साल के बीच निर्धारित की गई है। इस योजना में किसान जिस उम्र में आवेदन करते हैं। उसी के आधार पर उनको 55 से लेकर 200 रुपये का निवेश इस योजना में करना है।किसान की उम्र 60 हो जाने के बाद हर महीने तीन हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। इसके अलावा अगर लाभार्थी किसान की मृत्यु हो जाती है। इस स्थिति में उसकी पत्नी को हर महीने 1500 रुपये की पेंशन मिलेगी। 

कोई टिप्पणी नहीं