ब्रेकिंग न्यूज

समाजसेवियों ने मेडिकल कालेज में 285 रेलवे स्टेशन पर 115 जरूरतमन्दों की भूख मिटाई


सुलतानपुर राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ का सप्ताह के हर बृहस्पतिवार को मुफ़्त खाना बाटने का सिलसिला जारी है।राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के नेतृत्व में देर शाम बृहस्पतिवार को स्वाशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय और रेलवे स्टेशन पर 400  लोगो को दाल, सब्जी, रोटी ,चावल  मुफ़्त खाने की थाली वितरित की गई।मेडिकल कालेज में सेवानिवृत्त सहायक संख्या अधिकारी हाजी अकील अहमद और एडीओ समाज कल्याण हाजी मसरूर  सिद्दीकी ने मुफ़्त खाना वितरण की शुरुआत किया।दोनों मेहमानों ने जरूरतमंदों को मुफ़्त खाना खिलाने को नेक काम बताया उन्होंने लोगो से नेक काम मे बढ़चढ़कर सहयोग करने की अपील किया।उधर सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन पर वार्ड नम्बर 30 से जिला पंचायत सदस्य निसार अहमद ने भूखें यात्रियों जरूरतमन्दों को निःशुल्क भोजन थाली सौप कर उनकी भूख मिटाई।उन्होंने कहा कि बिना किसी लालच प्रलोभन और फल की इच्छा के भूखे जरूरतमन्दों को फ्री भोजन कराना महान कार्य है।किसी को वास्तव में निःस्वार्थ सेवा भाव देखना हो तो हर बृहस्पतिवार को रेलवे स्टेशन और जिला अस्पताल में आ कर देख सकता है। रेलवे स्टेशन पर  115  और जिला चिकित्सालय में 285 जरूरतमन्दों ने निःशुल्क भोजन का लाभ उठाया। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष विनोद यादव ,प्रदीप श्रीवास्तव,निज़ाम खान,डाक्टर शादाब खान,सिकन्दर वर्मा, राजकुमार यादव,गौरव सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह,मुहम्मद मुजतबा अंसारी,राशिद खान, राशिद वर्दी टेलर्स, दानिश खान मुंडूई, मुनीब,सुफियान सुल्तान महमूद खैफ़ी,बैद्यनाथ प्रजापति, आदि का सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं