ब्रेकिंग न्यूज

स्कूल वैन में CCTV कैमरे लगवाना अनिवार्य, आदेश जारी


उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए स्कूल वैन में CCTV कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है।परिवहन के प्रमुख सचिव एल वेंकटेश्वरलू की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है।आदेश में कहा गया है कि यह नियम अधिसूचना के प्रकाशन के 3 महीने बाद लागू होगा 29 दिसंबर को जारी पत्र के अनुसार स्कूलों बच्चों की सुरक्षा के लिए अब सभी स्कूली वैन में CCTV अनिवार्य कर दिया गया है। परिवबहान विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक यह नियम तो मोटर वाहन नियमावली में पहले से मौजूद है।कुछ स्कूल वैन में CCTV कैमरे लगाए भी गए हैं। लेकिन इस अधिसूचना में राज्य के सभी स्कूल वैन में CCTV  कैमरे लगाने की समय सीमा तय कर दी गई है।अधिकारियों की मानें तो CCTV लगने से बच्चों की सुरक्षा बढ़ेगी।साथ ही स्कूल वैन की निगरानी भी हो सकेगी।साथ ही बच्चोंके साथ होने वाली अप्रिय घटना पर भी अंकुश लगेगी। प्राइवेट स्कूल वैन और स्कूलों की अपनी निजी वैन में ये CCTV लगेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं