ब्रेकिंग न्यूज

रामलला की 3 मूर्तियों में से एक हो गई फाइनल

 


20 दिन बाद भगवान राम 22 जनवरी को अपने भव्य महल में विराजमान होंगे।रामलला के विराजमान होने को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। इसी बीच राम मंदिर में विराजमान होने वाले रामलला की प्रतिमा को लेकर भी एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। बताया जा रहा है कि अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति को फाइनल कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद बेंगलुरु के भाजपा सांसद पीसी मोहन ने साझा की है। उन्होंने नए वर्ष के पहले दिन सोशल मीडिया के प्लेटफार्म X पर मूर्तियों के साथ बैठे मूर्तिकार अरुण योगीराज की तस्वीर डालते हुए लिखा अरुण द्वारा बनाई गई मूर्ति का चयन कर लिया गया है।बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला के गर्भ गृह का निर्माण पूरा हो गया है। गर्भ गृह में जिस प्रतिमा को लगाया जाएगा।इसका निर्माण भी लगभग पूरा कर लिया गया है। मंदिर के स्तंभों में देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई जा रही हैं।तो मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम के आसान को भी स्वर्ण जनित किया जा रहा है। इतना ही नहीं प्रभु राम के भव्य महल में विराजमान होने वाले रामलला की प्रतिमा भी अपने आप में अद्भुत और अलौकिक होगी।अयोध्या में बीते 7 महीनों से तीन अलग-अलग पत्थरों पर तीन मूर्तिकार रामलला की प्रतिमा का निर्माण कर रहे थे। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की मानें तो मूर्ति का निर्माण पूरा हो गया है।ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मूर्तियों को देखा है और अलग-अलग एक पर्ची के माध्यम से अपने मत भी डालें हैं। सूत्रों की मानें तो तीनों मूर्तियां में से एक मूर्ति को चिन्हित भी कर लिया गया है। यह मूर्ति देश की मशहूर मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई है। अब इस मूर्ति भव्य मंदिर में 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यजमान की भूमिका में विराजमान करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं