ब्रेकिंग न्यूज

ऑनलाईन गेमिंग में कर्जदार हुए छात्र ने खुद को लगाई आग


लखनऊ के बंथरा क्षेत्र में 12वीं के छात्र ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। बुधवार को 17 साल के शिवा कश्यप की सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक छात्र ऑनलाईन गेमिंग में 10 हजार रुपए हार गया था और कर्जदार हो गया था।उसके ऊपर पैसे लौटाने का दबाव बनाया जा रहा है।17 साल के शिवा कश्यप ने बंथरा गांव में सोमवार सुबह पेट्रोल डाल कर खुद को आग लगाई थी। बुधवार सुबह इलाज के दौरान सिविल अस्पताल में उसकी मौत हो गई।मिली जानकारी के मुताबिक ऑनलाईन गेमिंग में शिवा काफ़ी रकम हार चुका था। जिसके बाद वह भाइयों और दोस्तों से उधार मांग रहा था।शिवा पर कुछ लोगों से लिए उधार को 10 फरवरी तक चुकाने का दबाव था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।सिक्योरिटी गार्ड बृजेश कश्यप ने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए समर्टफोन खरीद कर दिया था।लेकिन वह मोबाइल में गेम खलेने लगा। इसके लिए उसने परिचितों से उधर लिया और गेम में हार गया।इसके बाद उसने अपने चचेरे भाइयों से मदद मांगी लेकिन पैसों का इंतजाम नहीं हो सका.। इसके  पिता की बाइक से पेट्रोल निकालकर उसने खुदपर छिड़ककर आग लगा ली। बुधवार तड़के उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।अगर तहरीर प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी।

1 टिप्पणी:

  1. भाई ये मेरा भाई था आप लोग इंसाफ दिलाने में मेरी मदद करे 9935869336 पर कॉल करे मैं सब जानकारी दे दूंगा और शिवा 10 का छात्र था

    जवाब देंहटाएं