ब्रेकिंग न्यूज

टेलीग्राम एप के जरिये विदेशों में बैठे जालसाज निकाल रहे रकम

 


टेलीग्राम एप के जरिये ठगी के मामलों की विवेचना में चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है। बरेली के लोगों से ठगी के बाद रकम की निकासी दुबई, वियतनाम और फिलीपींस जैसे देशों में की जा रही है। इस्तेमाल किए गए भारतीय खातों की पड़ताल से भी असली ठगों को खोजना मुश्किल हो रहा है।टेलीग्राम एप सालभर से ऑनलाइन ठगी का जरिया बन चुका है। ठग रईसों को चिह्नित कर उनको निशाना बनाते हैं। बड़े परिवारों की महिलाएं इनका आसान शिकार होती हैं। ठग पहले लोगों का भरोसा जीतते हैं। फिर उन्हें घर बैठे अतिरिक्त कमाई या कोई अन्य झांसा देकर अपने चैनल पर ले जाते हैं। उनके वॉलेट अकाउंट खुलवा देते हैं जिन्हें अपने टेलीग्राम चैनल से इच्छा के मुताबिक ऑपरेट करते हैं। सामान्य परिस्थितियों में यह रकम संबंधित व्यक्ति नहीं निकाल पाता। इसी रकम को लाभार्थी के बैंक खाते में डालने के नाम पर ठगी होती है। विवेचना में पता लगा है कि पांच से 25 लाख या इससे ज्यादा की ठगी के मामलों में चालू खाते का इस्तेमाल किया गया है।विवेचना में पता लगा है कि ठगों के आईपी एड्रेस दुबई, फिलीपींस, वियतनाम व कंबोडिया के हैं। भारतीयों को फंसाने के लिए यहीं के खाते इस्तेमाल किए जाते हैं। कई बार एक ही चैनल के जरिये ठगी के शिकार लोगों की रकम ऐसे ही किसी दूसरे पीड़ित के खाते में डलवाकर निकाल ली जाती है। मतलब पुलिस जब दूसरे प्रदेश में किसी शख्स को आरोपी मानकर उसके पास पहुंचती है तो पता लगता है कि वह भी इसी तरह ठगा जा चुका है। इस तरह कई मामलों में ठगी के पीड़ित ही दूसरे मामले में आरोपी बन जाते हैं।टेलीग्राम से ठगी के मामलों में खाताधारकों की तलाश में साइबर थाने की टीम इन दिनों पंजाब व हरियाणा में भटक रही है। वहां कुछ खातों में रकम भेजी गई थी। टीम खाताधारकों तक पहुंची तो पता लगा कि उनसे आधार कार्ड और फोटो आदि लेकर खाते खुलवाए गए थे। खातों की पासबुक, चेकबुक व डेबिट कार्ड भी आरोपियों ने कब्जे में ले रखा है। खाताधारकों को दस या बीस हजार रुपये उसी वक्त दे दिए गए। पुलिस ने खाता खुलवाने वालों के बारे में पूछा तो खाताधारक उनका सही नाम-पता नहीं बता सके। उनका जो मोबाइल नंबर दिया, वह भी बंद जा रहा है। डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि टेलीग्राम एप समेत सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर लुभावने ऑफर, सरकारी योजनाएं नौकरी और पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगी का चलन बढ़ा है। साइबर टीम ने कुछ लोगों की ठगी हुई रकम वापस भी कराई है। इसके बाद भी सावधानी ही बेहतर विकल्प है। लोगों को किसी झांसे में नहीं आना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं