ब्रेकिंग न्यूज

अभाविप विवेकानंद के विचारों से प्रेरित हो कार्य कर रही है- सुधांशु रंजन


सुलतानपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के निमित्त राष्ट्रीय युवा दिवस पर " युवा उद्घोष " का कार्यक्रम पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया लम्भुआ में हुआ। जिसमें प्रवासी कार्यकर्ता सुधांशु रंजन  (प्रांत सह मंत्री काशी क्षेत्र) ने अपने उदबोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवेकानंद जी के विचारों से प्रभावित होकर संस्कारित छात्र शक्ति के निर्माण के साथ साथ राष्ट्र के पुनःनिर्माण के ध्येय को लेकर लगातार 75 वर्ष की यात्रा करते हुए राष्ट्र व समाज के सर्वांगीण विकास में अपनी अग्रिम भूमिका के रूप में कार्य कर रही है। यहाँ जिला संयोजक ऋतिक , कार्यक्रम संयोजक सौम्य बरनवाल , नगर उपाध्यक्ष  अंजनी सर, नगर मंत्री हर्ष, नगर सह मंत्री शिवा मिश्र, आदर्श, सुमित, सौरभ, रितिक विश्वकर्मा, दिव्यांशु, रौनक आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

इसके बाद कादीपुर तहसील में नेशनल इंटर कालेज में युवा दिवस के निमित्त वाद विवाद प्रतियोगिता किया गया। जिसमें प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान आने वाले बिद्यार्थियो को सम्मानित किया गया । जिसमें प्रधानाचार्य, राजकुमार अमरीश , अजय बहादुर राजवंत कमलेश , जिला संयोजक रितिक , सौरभ आदि कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। यहाँ जिला संयोजक रितिक जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् शैक्षणिक सामाजिक आदि क्षेत्रों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती है । इसके पूर्व कुशभवनपुर नगर ईकाई द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द जी कि जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम  सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्यरुप से प्रांत सह मंत्री शुभेंद्रवीर सिंह व नगर मंत्री आदर्श शुक्ला,रुद्र ,एकांश ,तेजस ,सचिन, उत्कर्ष  आशीष , शिवांश आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं