ब्रेकिंग न्यूज

कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय युवा दिवस का किया गया आयोजन


सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभगार में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया । इस अवसर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलन कर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण किया।   जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय युवा दिवस (12 जनवरी) पर स्वामी विवेकानन्द को याद करते हुए उनके नैतिक मूल्यों व आदर्शों के महत्व पर प्रकाश डाला ।

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों एवं आदर्शों से प्ररेणा लेनी चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने युवाओं को स्वामी विवेकानन्द के बताये गये  मूल्यों, विचारों से प्रेरणा लेते हुए जीवन आगे बढ़ने की सलाह दी । उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी ने अल्प आयु में ही कीर्तिमान स्थापित किये थे, युवा पीढ़ी को उनके प्रेरणा लेनी चाहिये।   इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, केश कुमारी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से शैलेन्द्र चतुर्वेदी व शिक्षिकाओं द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्पार्जन कर याद किया गया। इसी प्रकार जनपद के सभी शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया तथा स्मार्टफोन/टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेरा युवा भारत पहल के तहत स्वयं सेवक गतिविधियों का संचालन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं