ब्रेकिंग न्यूज

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने एच.आई.वी. संक्रमित लोगों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु जागरूकता शिविर किया उद्घाटन


सुलतानपुर उपरोक्त विषयक उ0प्र0 राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय सुलतानपुर में एच.आई.वी. संक्रमित लोगों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिये दिनांक 29.01.2024 से 30.01.2024 को समय प्रातः 11 बजे से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ओ0पी0 चौधरी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज अभिषेक सिन्हा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 एस0के0 गोयल द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डॉ0 आर0के0 यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा, जिला क्षयरोग अधिकारी डॉ0आर0के0 कनौजिया, ए0आर0टी0 सेन्टर के प्रभारी डॉ0 राम धीरेन्द्र एवं ए0आर0टी0 सेन्टर के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ0 अबसार अहमद एवं समस्त स्टाफ ए0आर0टी0 सेन्टर, एस.एस.के. पी0पी0टी0सी0ए0, अहाना/सुभिक्षा/लक्षित हस्तक्षेप परियोजना यूनिट प्रोग्राम मैनेजर एवं सी.एस.सी. विहान प्रोग्राम मैनेजर उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में ए0आर0टी0 सेन्टर में कार्यरत समस्त कर्मचारियों द्वारा सहयोग राशि द्वारा एच.आई.वी. संक्रमित को कम्बल वितरण किया।

कोई टिप्पणी नहीं