कटका महोत्सव के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
सुलतानपुर कटका महोत्सव के अवसर पर प्रतिभा सम्मान समारोह जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2023_24 का आयोजन शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर में किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रविंद्र प्रकाश सिंह प्रधानाचार्य परिषद उत्तर प्रदेश ने किया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदराज वर्मा पंकज ज़िला पंचायत सदस्य रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में अमरनाथ सिंह राष्ट्रीय प्रभारी सत्य क्रांति पार्टी, रूपेश सिंह भाजपा नेता, जया सिंह समाजसेवी रही, जिले स्तर पर प्रथम स्थान पर दीपा मिश्रा रानी लक्ष्मी बाई इंटर कॉलेज कूरेभार , गायत्री विश्वकर्मा दूसरे स्थान पर पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर , तीसरे स्थान पर विराट पांडेय ए के शिक्षा निकेतन, अगनाकोल रहें ।
जिले के 48 विद्यालयों में यह प्रतियोगिता संपन्न कराई गई । इसके बाद टॉप 11 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।प्रथम द्वितीय तृतीय तीनों बच्चों को साइकिल मेडल और सर्टिफिकेट से नवाजा गया साथ टॉप 11 बच्चों में विद्यालय परिवार घड़ी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया ।इस मौके पर उपस्थिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उदराज वर्मा 'पंकज' ने कहा कि कटक क्लब सामाजिक संस्था समाजिक क्षेत्र के साथ ही बच्चों के भविष्य के लिए विभिन्न प्रकार के निरंतर आयोजन करती रहती है इसके साथ बच्चों का प्रोत्साहन भी करती है कटका क्लब के द्वारा किए जा रहे हैं सामाजिक कार्यों की उन्होंने सहाना की ।विशिष्ठ अतिथि के रूप में सत्य क्रांति पार्टी अमरनाथ सिंह राष्ट्रीय प्रभारी ने कहा कि कटका क्लब सामाजिक संस्था जिस प्रकार से समाज सेवा के क्षेत्र में विगत दिनों से निरंतर विभिन्न प्रकार के आयोजन कर रही है वह सराहनी का विषय है और संस्था के लिए हम निरंतर एकजुट रहेंगे । इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र ने आए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि संस्था इसी प्रकार निरंतर समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करती रहेगी ।शिक्षा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शीतल प्रसाद पांडेय ने कहा कि विद्यालय स्तर की पुरस्कार विद्यालयों में पहुंचा जा रहे हैं । प्रतियोगिता में उत्तीर्ण हुए सभी छात्राओं को उन्होंने बधाई शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम का संचालन सर्वेश कांत वर्मा ने किया।कार्यक्रम के दौरान रूपेश सिंह, जया सिंह, कांति सिंह, राज कुमार मिश्र, कृष्ण मिश्र, नफीसा खातून, आकाश सिंह,सूरज विश्वास, वीर विक्रम सिंह, सुमित सिंह,वृजेन्द्र मिश्र, अनीता मिश्र, सैकड़ो में लोग उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं