सुलतानपुर पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
परेड कमाण्डरगणों 1. क्षेत्राधिकारी लाइन अब्दुस सलाम खान, 2. उ0नि0 काजी हुजूर आलम, 3. उ0नि0 नरेन्द्र बहादुर सिंह 4. उ0नि0 प्रमोद सिंह 5. उ0नि0 परवेज आलम, 6. उ0नि0 शारदेन्दु दुबे 7. निरीक्षक हंसमती को प्रशस्ति-पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया ।
जनपद में सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक,मुख्य विकास अधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने जिला पुलिस में उत्कृष्ट कार्य करके अपना गौरव बढाने वाले पुलिस कर्मियों को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट/अति उत्कृष्ट सेवा पदक से सम्मानित होने वाले अधिकारी/कर्मचारी गण पुलिस लाइन सुलतानपुर को नवाजा गया। निरीक्षक लिपिक जलाल अहमद को सेवा अभिलेख के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह से नवाजा गया ।सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह से निरीक्षक धीरज कुमार, उ0नि0 भीम कुमार को नवाजा गया व उत्कृष्ट सेवा मेडल से मु0आ0 राम प्रवेश, संजय कुमार राय , विनोद कुमार राय, भूलन राम, राजबली राम, अर्जुन सिंह यादव, चन्द्रबली राजभर को नवाजा गया.अति उत्कृष्ट सेवा मेडल से मु0आ0 मो0 शाहजहाँ खाँ, धर्मेन्द्र कुमार रावत को नवाजा गया।
मुख्यालय 112, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बेहतर रिस्पांस टाइम बनाये रखने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होने वाले कर्मचारीगण
आरक्षी रोहित सोनकर,आ0सुरेन्द्र यादव आ0 अमित कुमार, हो0 अशोक गुप्ता, हो0 देवेन्द्र चौबे
स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपनी गरिमामयी उपस्थिति से परेड में सम्मिलित जवानों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर रहे बच्चों का उत्साहवर्धन किया ।
कोई टिप्पणी नहीं