ब्रेकिंग न्यूज

बिहार विधानसभा में ड्राइवर समेत इन पदों पर निकली भर्ती

 


10वीं, 12वीं पास के लिए बिहार विधानसभा में नौकरी का बढ़िया मौका है। यहां डेटा इंट्री ऑपरेटर, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड, ऑफिस अटेंडेंट समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।आवेदन के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार vidhansabha.bih.nic.in  पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।अप्लाई करने के इच्छुक उम्मीदवार 21 जनवरी 2024  तक अप्लाई कर सकते हैं। एग्जाम फीस का भुगतान करने की लास्ट डेट 23 जनवरी 2024 है। बिना एग्जाम फीस का पेंमेंट किए आवेदन पूर्ण नहीं माना जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 183 पद भरे जाएंगे। इसमें सिक्योरिटी गार्ड के लिए 80 पद, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 40 पद, ऑफिस अटेंडेंट के 54 पद और ड्राइवर के लिए 9 पद हैं। उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सिक्योरिटी गार्ड के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है। हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का भी प्रावधान है।  सिक्योरिटी गार्ड के लिए - 12वीं पास,डाटा इंट्री ऑपरेटर - 12वीं एक घंटे में 8000 की डिप्रेशन स्पीड कंप्यूटर पर,ऑफिस अटेंडेंट - 10वीं पास,ड्राइवर - 10वीं पास वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य।आवेदन से पहले एक बार भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें

कोई टिप्पणी नहीं