ब्रेकिंग न्यूज

नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। वे आज शाम 4 बजे बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। नीतीश 9वीं बार राज्य के सीएम बनेंगे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पद छोड़ने का एलान कर दिया है।जेडीयू की बैठक में उन्होंने इस्तीफे का एलान किया है। वह थोड़ी देर में राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने वाले हैं।इस तरह बिहार में महागठबंधन एक बार फिर से टूट गया है।जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आत्मचिंतन करना चाहिए कि रणनीति में चूक कहां है कि जहां हम जाते हैं वहीं पर सहयोगी छोड़ कर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल अपनी यात्रा लेकर जब यहां आएंगे तो देखेंगे की किस तरह बिहार में विकास हुआ है।सड़कों का किस तरह के विकास किया गया है। राहुल बंगाल गए तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी चली गईं। बिहार की नई सरकार में जेडीयू, बीजेपी और हम पार्टी शामिल होगी। हम पार्टी थोड़ी देर में बीजेपी को समर्थन पत्र सौंपेगी। इस तरह बिहार की सत्ता में एक बार फिर जीतन राम मांझी की एंट्री होगी। बिहार के निवर्तमान मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है।नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया।वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी डिप्टी सीएम के नाम की पर्ची लेकर बिहार पहुँचे हैं।दिल्ली से पार्टी हाईकमान नज़र बनाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं