ब्रेकिंग न्यूज

यूपी में 22 जनवरी को मांस-मछली और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से रोक, एडवाइजरी जारी


लखनऊ देश-विदेश में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्सव जैसा माहौल है। इस दिन को खास बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है। साथ ही लोगों से इस दिन दीप जलाने की अपील गई है। वहीं उत्तर प्रदेश सरकार की ओर एडवाइजरी जारी हुई है। 22 जनवरी को पूरे प्रदेश में मांस-मछली और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में भी छुट्टी रहेगी। 20 जनवरी से अयोध्या में बाहरी लोगों का आवागमन बंद हो जाएगा।उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 22 जनवरी को राज्य में मांस और मछली की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।जिस दिन राम मंदिर का उद्घाटन होगा।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले ही 22 जनवरी के दिन शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं