ब्रेकिंग न्यूज

UP Police कांस्टेबल भर्ती में बदल गए हैं ये नियम

 


UP Police में कांस्टेबल की 60244 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इसी के साथ अभ्यर्थियों का कांस्टेबल भर्ती का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। गौरतलब है कि UP Police में काफी समय बाद कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी निकली है। नोटिफिकेशन आने के बाद अब युवाओं को समय रहते भर्ती के लिए आवेदन कर लेना चाहिए और तेजी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।बताते चलें कि भर्ती के तहत लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट दोनों पास करना होगा तब जाकर आपका सेलेक्शन होगा। कैंडिडेट 27 दिसंबर से uppbpb.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। फॉर्म फिल करने के लिए 16 जनवरी तक का मौका दिया गया है। लेकिन इस बार की भर्ती में 2 नए नियमों के साथ ऑनलाइन आवेदन शुरू किए जा रहे हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवारों को ये नियम जरूर जान लेना चाहिए।बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में इस बार ओटीआर यानी वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की गई है।यानी उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर केवल एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसमें उन्हें लॉग इन क्रेडेंशियल मिलेगा।इसके बाद उनकी डिटेल्स सेव हो जाएंगी और वह उस क्रेडेंशियल का उपयोग कर सभी भर्तियों के लिए सीधे आवेदन कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। बोर्ड ने कुछ समय पहले ही ओटीआर शुरू करने के लिए संबंधित एजेंसियों से निविदा मंगाई थीं।इसके अलावा एक और नए नियम को लेकर बोर्ड की ओर से जानकारी दी गई है। बता दें कि कुछ समय पहले ही बोर्ड ने नोटिस जारी कर बताया था कि जिन भर्ती परीक्षाओं में एक 2 या उससे अधिक शिफ्ट में पेपर होंगे उनमें न्यायपूर्ण रिजल्ट तैयार करने के लिए नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का उपयोग किया जाएगा। इस प्रक्रिया के तहत एक विशेष फॉर्मूले के आधार पर अलग-अलग शिफ्ट की कठिनाई स्तर के आधार पर मार्क्स नॉर्मलाइज किए जाते हैं।इसका फॉर्मूला आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं