ब्रेकिंग न्यूज

PM मोदी कल करेंगे अयोध्या दर्शन,8KM लंबा रोड शो,51 जगहों पर PM का स्वागत


अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इससे पहले 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचेंगे। वह महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक 8KM लंबा रोड शो निकालेंगे। रोड शो के दौरान 51 जगहों पर प्रधानमंत्री का स्वागत और पुष्पवर्षा होगी।इसमें 12 जगहों पर संत-महंत उनका स्वागत करेंगे।अयोध्या को 30 दिसंबर 2023 प्रधानमंत्री मोदी हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। रामनगरी में प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर अयोध्या और आसपास के जनपदों में भी हर्षोल्लास है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री  मोदी के स्वागत को लेकर मठ-मंदिरों ने भी खास तैयारी कर रखी है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर अयोध्या के प्रमुख मठ मंदिरों ने भी खास तैयारी है।  अयोध्या के संत राजकुमार दास ने बताया कि साधु-संत भी प्रधानमंत्री मोदी पर पुष्पवर्षा करेंगे।  गुलाब, गेंदा के फूल आसपास के जिलों से भी मंगाया जा रहा है। रोड शो के मार्गों पर घरों की सजावट में भी पुष्पों की विशेष व्यवस्था की जा रही है। बच्चे भी प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में अपनी अलग तैयारी कर रहे हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं