ब्रेकिंग न्यूज

PGI में आग के बाद , डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश

 


लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (PGI) में बीते दिनों आग लगने के बाद सरकार जाग गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस बाबत सख्त निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया साइट X पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखा PGI में आग लगने की घटना को गंभीरता से लेते हुए ऐसी घटना प्रदेश के किसी भी चिकित्सालय में न हो इसकी चिंता करते हुए मेरे द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा द्वारा प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थान एवं अस्पतालों को समयबद्ध तरीके से फायर ऑडिट और विद्युत सुरक्षा ऑडिट करने के निर्देश जारी किए गए हैं।प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग का जिम्मा सम्भाल रहे पाठक ने इससे पहले एक बयान में कहा था।PGI  में हुई घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये गये हैं।आग किन कारणों से लगी कैसे लगी पूरी बिंदुवार जांच की जाएगी. प्रमुख सचिव  को तत्काल मौके पर जाने को कहा गया है और घटना में जो दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बता दें PGI के ऑपरेशन थियेटर में सोमवार को आग लगने के कारण उत्पन्न व्यवधान के चलते दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किये गये 2 मरीजों की मौत हो गयी।एसजीपीजीआई द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक संस्थान के पुराने ऑपरेशन थियेटर में अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर एक मॉनिटर से चिंगारी निकलने के कारण आग लग गयी तथा आग पहले 'वर्क स्टेशन' पर और फिर पूरे ऑपरेशन थियेटर में फैल गयी।बयान के अनुसार आग लगने के बाद अग्निशमन प्रणाली को तुरंत सक्रिय किया गया और आग पर काबू पाया गया। उसमें कहा गया है ऑपरेशन थियेटर में मौजूद सभी मरीजों को ICU में स्थानांतरित किया गया। घटना के वक्त ऑपरेशन थियेटर में एक महिला रोगी की ‘एण्डोसर्जरी’ की जा रही थी और उसे बचाया नहीं जा सका।बयान में कहा गया है साथ ही करीब एक महीने के एक बच्चे को भी नहीं बचाया जा सका। घटना के वक्त उसके हृदय की सर्जरी की जा रही थी। उसे धुएं के कारण ऑपरेशन थियेटर से निकालकर ICU में लाया गया था

कोई टिप्पणी नहीं