कुड़वार में कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
सुलतानपुर कुड़वार क्षेत्र के दयाराम तिवारी गांव के खेल मैदान पर जय मां काली कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन क्षेत्र के समाजसेवी दयाराम अग्रहरि व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अंश द्विवेदी ने ग्राउंड पर फीता काट कर खेल का शुभारंभ करते हुए सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला बढ़ाया। पूरे दयाराम तिवारी गांव के खेल मैदान पर आयोजित जय मां काली कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में शिव नगर दोमुंहा ने इस्लामगंज को हराकर अगले राउंड में प्रवेश कर लिया है।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शिव नगर दोमुंहा की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरी ओपनर रवि ने 64 रन,रंजीत 85,लाली 50के धुआंधार बल्लेबाजी के चलते तीन विकेट के नुकसान पर 245रनों का बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगा दिया। मैदान पर उतरी इस्लामगंज की टीम बल्लेबाजों के तूफानी पारी को रोकने में असफल रही।विशाल लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी इस्लामगंज की टीम केवल 157के स्कोर पर निर्धारित 12ओवर न खेल सकी। उनके सभी बल्लेबाज 11.03गेंद में पूरी टीम आल आउट हो गई। जानकारी देते हुए आयोजक प्रमोद तिवारी ने बताया कि विजेता टीम के मैन ऑफ द मैच तूफानी बल्लेबाज रंजीत को सील्ड देकर सम्मानित किया गया। अभी तक 17टीमों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस अवसर पर उमेश तिवारी प्रज्ञा एकेडमी प्रिंसिपल एसएन उपाध्याय,आर डी सिंह, हिम्मत सिंह ,श्याम सुंदर मौर्य सहित क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं