ब्रेकिंग न्यूज

विदेश में श्रमिकों को नौकरी करने का अच्छा मौका, सैलरी होगी एक लाख के ऊपर


 आपदा में अवसर जैसी स्थितियां जनपद के श्रमिकों लिए बनती दिख रही हैं। जिसमें वह श्रमिक जो निर्माण कामगार के अंतर्गत प्लास्टरिंग, सिरेमिक टाइल लगाने का अनुभव, फ्रेम वर्क, शटरिंग, बढ़ई गिरी व लोहा वेल्डिंग आदि का अनुभव रखते हों। वह श्रमिक श्रम विभाग के माध्यम से पंजीकृत होकर इजरायल देश जा सकते हैं।भारत सरकार के माध्यम से इजरायल ने अपने यहां संबंधित कार्य क्षेत्र में पारंगत श्रमसकों की मांग की है। इजरायल जाने वाले श्रमिकों को वहां प्रतिमाह 137260 रुपये का वेतन दिया जाएगा।  इस बाबत सहायक श्रमायुक्त सुलतानपुर ने बताया कि मानकों के आधार पर संबंधित कामों में पारंगत श्रमिक कार्यालय में 10 जनवरी तक संपर्क कर सकते हैं।इजरायल सरकार द्वारा वहां हुए युद्ध से उत्पन्न स्थिति के दृष्टिगत भारत से निर्माण श्रमिकों को भेजे जाने हेतु, इजरायल में  रोजगार दिये जाने की कार्यवाही कौशल विकास एवं उद्यम शीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्यरत एजेंसी एनएसडीसी इंटर नेशनल व इजरायल सरकार के अधीन कार्यरत एजेंसी पीआइबीए के द्वारा यह भर्ती की जायेगी।जिसमें उत्तर प्रदेश से लगभग 10,000 निर्माण श्रमिक इजरायल भेजे जाने का प्रयास किया जा रहा है। आवेदक श्रमिक की आयु 21 से 45 वर्ष व दो से तीन साल कार्य का अनुभव होना चाहिए।आवेदन करने वाले निर्माण श्रमिकों का कान्ट्रेक्ट कम से कम एक साल व अधिकतम पांच साल का होगा।बेसिक अंग्रेजी की जानकारी, बोलना, समझना।निर्माण की ड्राइंग पढ़ना आना चाहिए।निर्माण श्रमिकों को इजराइल भेजे जाने की कार्यवाही उपरोक्त एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए श्रम एवं सेवायोजन तथा व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।
सुलतानपुर सहायक श्रमायुक्त मधुबन राम ने अवगत कराया है कि इजराइल सरकार द्वारा युद्ध में नष्ट हुए इमारतों के पुनर्निमाण हेतु सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर एवं आयरन बेन्डिंग से सम्बन्धित कामगारों की आवश्यकता बतायी गयी है जिनकी मासिक सैलरी लगभग 1,37,260 होगी, जिसके लिये वांछित योग्यतायें जैसे- अंग्रेजी की सामान्य जानकारी एवं निर्माण की ड्राइंग पढ़ने का ज्ञान हो और जिनकी आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो एवं तीन वर्ष का अनुभव हो। ऐसे निर्माण श्रमिक सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय, गनपत सहाय पी0जी0 कालेज के सामने, सुलतानपुर से सम्पर्क कर अपनी सहमति एवं प्रार्थना- पत्र दिनांक 10.01.2024 तक भेज सकते हैं। आवेदन करने वाले निर्माण श्रमिकों का कान्ट्रेक्ट कम से कम एक वर्ष व अधिकतम पॉच वर्ष का होगा। किसी भी तरह की जानकारी के लिये श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुराग त्रिपाठी के मोबाइल नम्बर-6394919087 एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी प्रकाश चन्द्र के मोबाइल नम्बर-7355167402 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं