ग्रेजुएट के लिए नौकरी पाने का मौका
आप ग्रेजुएट हो चुके हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं तो आपके लिए यहां एक बेहतरीन मौका है। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (UIIC) ने असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uiic.co.in के जरिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आज यानी 16 दिसंबर से आवेदन कर सकते हैं।यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड UIIC भर्ती के जरिए असिस्टेंट के 300 पदों पर भर्तियां की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने का मन बना रहे हैं युवा सबसे पहले दिए गए इन बातों को ध्यान से जरूर पढ़ें।उम्मीदवारों के लिए इन पदों पर अप्लाई करने के लिए 16 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी और 6 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगी। वहीं इस परीक्षा से संबंधित एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 10 दिन पहले जारी किया जाएगा।उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए।इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा।उम्मीदवार जो भी इस ऑनलाइन परीक्षा को पास करेंगे उन्हें रीजनल लैंग्वेज एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा।इन पदों पर आवेदन करने की उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए।साथ ही सरकारी नियमानुसार इन पदों के लिए आयुसीमा में छूट दी जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं