ब्रेकिंग न्यूज

अनजान नंबर से आई वीडियो कॉल ने बुजुर्ग को किया कंगाल

 


गाजियाबाद  में ब्लैकमेल कर एक बुजुर्ग के साथ 74 हजार रुपए की ठगी की।आरोपियों ने पहले तो बुजुर्ग को सोशल मीडिया के माध्यम से बुजुर्ग को न्यूड वीडियो कॉल की गई। फिर कुछ समय बाद आरोपी ने खुद को पुलिस अफसर बताते हुए बुजुर्ग को जेल में भेजने की धमकी देने लगा।फरियादी ने इस मामले की तहरीर पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।पूरा मामला थाना कविनगर क्षेत्र के गोविंदपुरम इलाके का है जहां 74 वर्षीय अरविंद शर्मा के अनुसार 4 नवंबर को उनके मोबाइल पर वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल में दूसरी तरफ से एक नग्न महिला दिख रही थी।ये देख उन्होंने कॉल कट कर दी।इसके करीब एक घंटे बाद उनके पास एक वॉट्सएप कॉल आई। वो व्यक्ति पुलिस की वर्दी में दिख रहा था। उसने खुद को दिल्ली पुलिस का अफसर बताया और कहा कि मैं तुमको झूठे केस में जेल भिजवा दूंगा। इसी डर के कारण बुजुर्ग ने पैसे ट्रांसफर कर दिए।  आरोपी ने वॉट्सएप वीडियो कॉल पर सीनियर IPS ऑफिसर रह चुके प्रेमप्रकाश बनकर बातचीत की जो कुछ दिनों पहले ही उत्तर प्रदेश में ए डी जी पद से रिटायर हुए हैं।गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस मान रही है कि पुलिस अफसर का चेहरा दिखाने के लिए आरोपियों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का इस्तेमाल किया होगा।ASP कविनगर ने बताया कि थाना कविनगर पर फरियादी मोनिका शर्मा जी द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई की उनके पिता के साथ कुछ लोगों द्वारा वीडियो कल करते हुए पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया गया तथा उनसे 74 हजार रुपयों का हस्तान्तरण करा लिया गया। उक्त के संबंध में तत्काल ही तहरीर प्राप्त करते हुए सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। घटना की जांच के लिए टीम गठित की गयी है।इसमें साइबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं