ब्रेकिंग न्यूज

प्रधानमंत्री ने जिस महिला के घर पहुंचकर पी चाय, योगी सरकार ने दिया तोहफा

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर पहुंचे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी पीएम उज्ज्वला योजना की 10 करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी के घर अचानक पहुंच गए और उनके हाथ से बनी चाय पी।वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने जिस महिला के घर पहुंचकर चाय पी उसे अब उत्तर प्रदेश की योगी  आदित्यनाथ सरकार ने भी बड़ा तोहफा दिया है। उज्ज्वला योजना की दस करोड़वीं लाभार्थी मीरा मांझी को योगी सरकार ने मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना का भी लाभार्थी बनाया है।

उत्तर प्रदेश
 सीएमओ की तरफ लेटर जारी करते हुए जानकारी दी गई है।

प्रमुख सचिव संजय प्रसाद की तरफ से जारी हुए इस लेटर में बताया गया है कि अयोध्या निवासी श्रीमती मीरा पत्नी श्री सूरज कुमार पता-756 कन्धरपुर को मुख्य मंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आच्छादित किए जाने का निर्णय लिया गया है। अतः श्रीमती मीरा को यथाशीघ्र आयुष्मान कार्ड निर्गत कराकर अवगत कराने का कष्ट करें। 
बता दें कि प्रधानमंत्री ने योजना की लाभार्थी के आवास पर चाय भी पी और उनसे संक्षिप्त बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम पहले से निर्धारित नहीं था। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मीरा के घर अचानक पहुंचने पर पूरी बस्ती के लोग हैरान रह गए। प्रधानमंत्री मोदी के पहुंचने पर पूरा क्षेत्र मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मीरा के हाथों की बनी चाय पी और कहा कि चाय अच्छी है मगर थोड़ी मीठी हो गई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार व पूरी बस्ती के बारे में हाल-चाल जाना। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने योजना के लाभ के बारे में जानकारी ली।इस पर मीरा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि मुझे फ्री में गैस और आवास मिल गया है। वह बोली पहले मेरा कच्चा घर था पर अब पक्का हो चुका है।आपके घर आने से बहुत खुशी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं