ब्रेकिंग न्यूज

जालसाज ने रुपये लिए और युवाओं को बांट दिए फर्जी नियुक्ति पत्र


 बरेली में एक अजीब घटनाक्रम सामने आया है। यहां एक जालसाज ने 20 से अधिक बेरोजगारों से नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है। आरोपी ने यह वारदात खुद को रेल राज्य मंत्री बताकर अंजाम दिया है। आरोपी ने रुपये लेने के बाद सभी को जॉइनिंग डेट बताते हुए नियुक्ति पत्र भी थमा दिए। वहीं जब पीड़ित संबंधित कार्यालय में जॉइन करने पहुंचे तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ।इसके बाद सभी पीड़ितों ने बरेली पुलिस में शिकायत दी है।पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 20 से अधिक युवाओं के साथ ठगी की है।खुद को रेल राज्य मंत्री बता कर आरोपी ने सभी से 15-15 लाख रुपये वसूल किए हैं। यही नहीं आरोपी ने सभी को जॉइनिंग डेट बताते हुए नियुक्ति पत्र भी सौंप दिए हैं।इस नियुक्ति पत्र को लेकर पीड़ित जब संबंधित कार्यालय में पहुंचे तो उन्हें अपने साथ हुई ठगी की जानकारी हुई।इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दी है। बरेली के एडीजी को मिली शिकायत के बाद इज्जत नगर थाना पुलिस ने कुल 11 जालसाजों के खिलाफ केस दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक बरेली के शिव स्टेट कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार ने शिकायत दी है।बताया कि उनकी एयरफोर्स स्टेशन के पास दुकान हैं। साल 2018 में उनकी दुकान पर विजेंदर पाठक नामक व्यक्ति आया था।उसने बताया था कि वह अध्यक्ष रेलवे भर्ती बोर्ड और रेल राज्य मंत्री का विश्वास पात्र है। उसने भरोसा दिया था कि वह मंत्री कोटे से रेलवे में नौकरी लगवा सकता है। उसने अपने बेटे मयंक और एक अन्य व्यक्ति के बेटे का नियुक्ति पत्र के साथ रेलवे पास भी दिखाया। साथ ही कहा कि अब टीसी के कई पद खाली हैं और इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है।आरोपी ने झांसे में लेने के लिए उनकी मयंक और करण शर्मा से भी मिलवाया। उस समय करण ने खुद को संसदीय रेलवे बताते हुए अपना आईकार्ड भी दिखाया।इसके बाद अजय गुप्ता, निशा गुप्ता और शिवाजी सिंह फौजी से बात कराई।इनमें अजय और निशा ने खुद को अधिकारी व शिवाजी सिंह फौजी ने खुद को रेल राज्य मंत्री बताया था। पीड़ित ने बताया कि आरोपियों के झांसे में आकर उसने नौकरी पाने के लिए उन्हें 15 लाख रुपये दे दिए.विनोद के मुताबिक आरोपियों ने उसके अलावा 20 से अधिक अन्य लोगों को भी शिकार बनाया था।इसके कुछ ही दिन बाद आरोपियों ने सभी को नियुक्ति पत्र आदि दिए और निर्धारित डेट पर नौकरी जॉइन करने के लिए कह दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह अपना नियुक्ति पत्र को लेकर संबंधित कार्यालय में पहुंचे तो पता चला कि यह लेटर फर्जी है। इसके बाद पीड़ितों ने एडीजी को शिकायत दी।अब पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं