अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की मौत
माफिया अतीक अहमद के फाइनेंसर नफीस बिरयानी की सोमवार की सुबह मौत हो गई। फाइनेंसर मोहम्मद नफीस उर्फ नफीस बिरयानी को रविवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक आया था। सेंट्रल जेल में हार्ट अटैक आने के बाद नफीस बिरयानी को प्रयागराज के सेंट्रल जेल से जिले के स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसे अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया था।नफीस बिरयानी प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद था।प्रयागराज प्रशासन द्वारा इसके मौत की पुष्टि की गई है।प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उसकी तबीयत खराब होने पर रविवार की शाम को SRN हॉस्पिटल में जेल प्रशासन द्वारा दाखिल कराया गया था। लेकिन रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। डॉक्टरों ने उसकी मौत की वजह हार्ट अटैक को बताया है।दरअसल उमेश पाल हत्याकांड में नफीस बिरयानी आरोपी था और उसे 22 नवंबर की देर शाम पुलिस की नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर इलाके में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था। फाइनेंसर नफीस बिरयानी 50 हजार ईनामी भी था। पुलिस एनकाउंटर के दौरान नफीस के पैर में गोली लगी थी।उसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस हिरासत में ही उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद बीते 9 दिसंबर को उसे इलाज के बाद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं