ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाये गये कुल 45812 वाद


सुलतानपुर सर्वाेच्च न्यायालय नई दिल्ली एवं  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार  शनिवार को प्रातः 10.00 बजे से जनपद न्यायाधीश  जय प्रकाश पाण्डेय की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन जनपद न्यायाधीश ने प्रातः 10ः30 बजे मीटिंग हाल में दीप प्रज्वलन के साथ किया । उक्त के अतिरिक्त समस्त पीठासीन अधिकारियों ने अपने-अपने न्यायालय में नियत किये गये वादों को निस्तारित किया । 

इस राष्ट्रीय लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश  मोहम्मद अशरफ अन्सारी एवं अपर प्रधान न्यायाधीश, अंकिता शुक्ला,  मधु गुप्ता, एवं नीलिमा सिंह ने कुल 122 वैवाहिक वादों को तथा वैवाहिक सम्बन्धी प्रीलिटिगेशन के 09 वाद को जरिये सुलह समझौता निस्तारित किया ।  रमेश सिंह, अध्यक्ष मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण द्वारा 37 वाद मोटर एक्सीडेण्ट क्लेम पेटीशन निस्तारित किया ।  इस लोक अदालत में अपर जनपद न्यायाधीशगण में अपर जनपद न्यायाधीश  पवन कुमार शर्मा ने 03 वाद,  अभय श्रीवास्तव, द्वारा कुल 01 वाद, त्रिभुवन नाथ पासवान द्वारा 03 वाद,  अंकुर शर्मा द्वारा 84 वाद,  एकता वर्मा द्वारा 01 वाद,  जलाल मो० अकबर द्वारा 01 वाद एवं  अनुपम शौर्य द्वारा 02 वाद तथा इसके अतिरिक्त उपरोक्त समस्त अपर जनपद न्यायाधीशगण द्वारा, कुल 1835 प्रीलिटिगेशन बैक वसूली से सम्बन्धित वादों को निस्तारित कराया गया, जिसमें बैको के ऋण सम्बन्धी वादों में  394246398/- का समझौता किया गया। 

  उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बटेश्वर कुमार द्वारा 2708 वाद,सिविल जज प्रवर खण्ड, योगेश कुमार यादव, द्वारा 20 वाद, एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,  सिद्दिकी सैयमा र्जरार आलम द्वारा 904 वाद, अपर सिविल जज प्रवर खण्ड, किरन गौड, द्वारा 551 वाद, सिविल जज (प्रवर खण्ड) एफटीसी  अंकिता सिंह द्वारा 310 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, शालीन मिश्रा द्वारा 435 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री पोमेला श्रीवास्तव द्वारा 701 वाद, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, अमित सिंह द्वारा 305 वाद, सिविल जज कादीपुर  क्षितीश पाण्डेय, द्वारा 16 वाद,  शमवील रिजवान सिविल जज अपर खण्ड उत्तरी द्वारा 20 वाद, एवं श्री अरूण कुमार श्रीवास्तव विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा धारा 138 एन0आई एक्ट के 37 वाद निस्तारित किये गये। इसके अतिरिक्त  संतोष कुमार वर्मा, घरेलू हिंसा न्यायालय द्वारा 126 वाद निस्तारित किये गये। उपरोक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 22104 वाद तथा जिलाधिकारी अमेठी एवं उनके अधीन कार्यरत समस्त पीठासीन अधिकारियों द्वारा 15365 वाद निस्तारित कराये गये।

कोई टिप्पणी नहीं