फ्लाइट की बुकिंग शुरू, 1 घंटे 20 मिनट में दिल्ली से पहुंचे अयोध्या
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अयोध्या एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को लैंड करेगी। दिल्ली से अयोध्या के लिए फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू हो गई है। फ्लाइट से अयोध्या की दूरी महज 1 घंटा 20 मिनट में तय हो सकेगी। नए साल में 6 जनवरी से दिल्ली तो अयोध्या की नियमित फ्लाइट सर्विस शुरू हो जाएगी।मिल रही जानकारीके मुताबिक इंडिगो कंपनी दिल्ली और अयोध्या के बीच नियमित फ्लाइट सेवा की शुरुआत करने जा रही है। इसके लिए लाइसेंस व अन्य प्रक्रियाओं को भी पूरा कर लिया गया है। यानी अब ट्रैन और सड़क मार्ग के अलावा दिल्ली से अयोध्या वायुमार्ग से भी पहुंचा जा सकेगा। गौरतलब है कि अयोध्या एयरपोर्ट का 97 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अब फाइनल टच दिया जा रहा है।2 दिसंबर को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने श्रीराम एयरपोर्ट का निरीक्षण किया था।इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 दिसंबर तक एयरपोर्ट को तैयार करने का निर्देश दिया था। अब प्राण प्रतिष्ठा के पहले भगवान श्रीराम की नगरी में बनाए गए श्रीराम एयरपोर्ट का संचालन शुरू करने के लिए तैयारी कर ली गई है।
कोई टिप्पणी नहीं