ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर सांसद दिव्यांगों को वितरित करेंगे कृत्रिम सहायक उपकरण


सुलतानपुर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद मेनका संजय गांधी तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र दौरे पर शुक्रवार 24 नवम्बर को पहुंच रही है।श्रीमती गांधी 25 नवम्बर को प्रातः 11:00 बजे पंत स्टेडियम में 212 दिव्यांगो को मोटराईज्ड ट्राई साईकिल सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 2361 कृत्रिम सहायक उपकरण वितरित करेंगी।कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पंत स्टेडियम परिसर में परियोजना निदेशक केके पांडेय,सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार,भाजपा नेता शशीकांत पाण्डे, सूचना अधिकारी धीरेन्द्र यादव, मीडिया प्रभारी विजय सिंह रघुवंशी आदि ने एलिम्कों टीम के साथ तैयारी का जायजा लिया।आपको बता दे सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्कों की विशेषज्ञ टीम ने 22 जून से 28 जून तक पांच तहसीलों व जिला पंचायत परिसर में दिव्यांगजन परीक्षण शिविर लगाकर दिव्यांग लाभार्थी चयनित किये थे।इसी क्रम में 25 नवम्बर को सांसद श्रीमती गांधी 212 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साईकिल, 533 ट्राई साइकिल,75 कान की मशीन,214 फोल्डिंग व्हील चेयर सहित कुल 1243 दिव्यांगों को 1 करोड़ 87 लाख रूपए की लागत के 2361 सहायक उपकरण का वितरण करेंगी।श्रीमती गांधी तीन दिवसीय दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र में 26 नवम्बर को 2:30 बजे तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद सड़क मार्ग से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी।श्रीमती गांधी 25 एवं 26 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से 9:30 बजे तक जनता दरबार के माध्यम से जन शिकायतों का निस्तारण भी करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं