ब्रेकिंग न्यूज

रजा एजूकेशनल इंटर कॉलेज में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया


सुलतानपुर रजा एजूकेशनल इंटर कालेज पूरे गेंदई नौगवांरायतासी कुड़वार के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी में  इसरो, ज्वालामुखी,जल प्रदूषण,अम्लीय वर्षा, सूक्ष्मदर्शी आदि माडल प्रस्तुत किया।

कक्षा 12 की छात्रा कामिल सैफ,आशीष उजैफा का चंद्रयान, कक्षा 11 की मुस्कान की अम्लीय वर्षा, कक्षा 9 की जैनब  उपासना गिरि की माइक्रो क्रान्ड्रिया,कक्षा सात की हफीफा,सिफत अब्दुल माबूद की ज्वालामुखी  सहित अन्य बच्चों का माडल  सराहनीय रहा।

महक,आफरीन,पलक आदि की रंगोली बहुत अच्छी रही।

विद्यालय के प्रबंधक अनवर जमाल ने बताया कि पिछले 5 वर्षों से विद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन  किया जा रहा है। इस मौके पर प्रबंधक अनवर जमाल, नायाब फातिमा, अनीता,आशियां ,विजय बहादुर,अनवर खां आदि शिक्षक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं