ब्रेकिंग न्यूज

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में दिख रहा वोटर्स का उत्साह

 


मध्य प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 11.19 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि छत्तीसगढ़ में 5.71 फीसदी मतदान हुआ है मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है जबकि छत्तीसगढ़ में 70 सीटों के लिए लोग वोट डाल रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हर तरफ लोगों में जबरदस्त उत्साह है।मुझे प्रदेश में लाड़ली बहनों, बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों का प्यार मिल रहा है।मुख्यमंत्री ने वोट डालने से पहले सिहोर में एक मंदिर में पूजा अर्चना भी कीमुख्यमंत्री इस दौरान मंदिर के बाहर खड़ी महिलाओं ने उनका स्वागत किया।

मध्य प्रदेश में 230 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने इंदौर में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा ये मेरी भविष्यवाणी है कि कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है।सरकार में बदलाव हो रहा है। लोग बीजेपी सरकार को हटाना चाहते हैं। मुझे विश्वास है कि कांग्रेस सरकार 500 फीसदी बन रही है।समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर कहा है कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव- 2023 के लिए आज हो रहे मतदान में आप सभी सम्मानित मतदाता भाइयों एवं बहनों से अपील है कि संविधान और लोकतंत्र बचाने व पिछड़ा, दलित और आदिवासी के हक और सम्मान के लिए समाजवादी पार्टी को वोट दें।भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ के लोगों से उनको वोट देने की अपील की।उन्होंने कहा यह प्रजातंत्र का महापर्व है। यह हमारे लिय बडी खुशी की बात है।हम लोग किसान और मजदूर की बात करते है। साथियों आप लोग घर से निकलिये और मतदान कीजिये। हमने जो वादे किये है उसे पूरा करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं