ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में सरकारी डॉक्टर से ठगी, मकान के नाम पर जालसाज ने लिए 19 लाख


सुल्तानपुर जिले में जमीन के नाम पर एक सरकारी डॉक्टर फिर ठगी के शिकार हुए हैं। जालसाज ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक राघवेंद्र सोनकर से 19 लाख रुपए ऐंठ लिए और मकान का बैनामा ही नहीं किया। कोर्ट के आदेश पर जालसाज के विरुद्ध कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ राघवेंद्र सोनकर मूल रूप से अंबेडकरनगर के टांडा थाना चिन्तौरा चौराहे के निवासी हैं। यहां राजकीय मेडिकल कॉलेज में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने नगर कोतवाली के पारकीसगंज निवासी सौरज सिन्हा से 10×15 के एक मकान का दो वर्ष के लिए एग्रीमेंट 26 जुलाई 2022 को पत्नी के नाम पर करवाया था। डॉक्टर ने सौरज को रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के समय 5 लाख रुपए दिए और शेष 14 लाख रुपए बैनामे के समय देना था। आरोप है कि सौरज ने कुछ माह बाद मकान बनवाकर ठीक कराने के लिए और पैसे की मांग किया। दिसंबर तक मकान तैयार होकर डॉक्टर को नहीं मिला और सौरज ने बीमारी में पैसे खर्च होने की बात डॉक्टर से कही।यह भी आरोप है कि डॉक्टर तारिक और फहीम अहमद के सामने 26 अप्रैल से 30 अप्रैल 2023 के बीच बचे हुए 14 लाख रुपए भी दे दिए। लेकिन इसके बाद आरोपी सौरज मकान लिखने की बात से मुकर गया। पैसे वापसी पर उसने पहले धमकी दी और गाली गलौज किया बाद में दबाव बनाने पर चेक दिया जो बाउंस हो गया। जिसकी शिकायत डॉक्टर ने कोतवाली और बाद में एसपी से किया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। अंत में उन्होंने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट में शिकायत किया। जहां कोर्ट ने कोतवाली पुलिस को केस दर्ज करने के निर्देश दिए।इस मामले में अब कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। कोतवाल श्रीराम पाण्डेय ने बताया कि सौराज के विरुद्ध केस दर्जकर विवेचना की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं