ब्रेकिंग न्यूज

मिशन शक्ति फेज-4.0 के अन्तर्गत शक्ति संवाद कार्यक्रम का प्रेरणा सभागार में हुआ आयोजन


सुलतानपुर ‘‘मिशन शक्ति फेज-4.0‘‘ के अन्तर्गत ‘‘शक्ति संवाद‘‘ कार्यक्रम जिलाधिकारी  कृत्तिका ज्योत्स्ना के कुशल निर्देशन में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन प्ररेणा सभागार, विकास भवन में किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य के बच्चों के साथ संवाद किया गया तथा बच्चों व परिवारों को चुनौतिया व उनके समाधान पर विचार-विर्मश किया गया। शक्ति संवाद कार्यक्रम में लाभार्थी नैंसी पंकज लाभार्थी द्वारा आई0,आई0टी0, कोचिंग करने व अपने कैरियर के संबंध में प्रश्न किया गया। तद्क्रम में उत्तर दिया गया कि आई0,आई0टी0 या अन्य तैयारी हेतु सरकार द्वारा मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, राणा प्रताप महाविद्यालय में संचालित है।     ऋषभ शुक्ला द्वारा बताया गया कि विद्यामंदिर के छात्र है भविष्य में सिविल इंजीनियर बनाना चाहती हूॅ।

उनके पापा का सपना था, जिसे वह पूरा करना चाहती है। उक्त के क्रम में मार्गदर्शन चाहती हूॅ। तद्क्रम में जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा मार्गदर्शन दिया गया कि कक्षा-9 एवं 10 के जो भी छात्र विषेश रूप से ध्यान दे, कि वह सिविल सर्विस में जाना चाहते या टेक्निकल फिल्ड में जाना चाहते हो, को यह ध्यान देने की आवश्यकता कि सिविल सर्विस में बहुत कम्पटीशन होता है, जिसमें कुछ बच्चें विफल भी हो जाते है और अपना मनोबल गिरा देते है, जिसकी वजह से कभी-कभी गलत कदम भी उठा लेते है। उनको मैं यह कहना चांहूगा कि आप सिविल सर्विस में सेलेक्ट नहीं हो पाते है तो टेक्निकल फिल्ड में जा सकते है। जैसे-पॉलिटेकनिक, जेई, मेड़िकल, आई0टी0आई0 नीट, बी0टेक, एम0टेक या अन्य कोई मैनेजमेंट, प्रोफेशनल कालिफिकेशन में जा सकते है। बहुत से आई0ए0एस0, पी0सी0एस ऐसे है जिन्होंने बी0टेक, एम0टेक प्रोफेशनल कालिफिकेशन करने के बाद भी आई0ए0एस0, पी0सी0एस बनें है। बस अपने लक्ष्य को ध्याम में रखकर परिश्रम करने की आवश्यकता है।   आईशा सिंह लाभार्थी द्वारा बताया गया कि वह कक्षा-8 की छात्रा है और आई0ए0एस0 ऑफिसर बनाना चाहती है पर उनका परिवार की आर्थिक ऐसी नहीं कि वो आई0ए0एस0 की कोंचिक में प्रवेश ले सकें। अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति आर0पी0शुक्ला के द्वारा मार्गदर्शन करते हुए कहा गया कि यदि आपके आप-पास व परिवार की परिस्थितयां अनुकुल नहीं है, तो आप उससे घबराये नहीं, बल्कि प्रेरित हो कर लक्ष्य को प्राप्त करें। जीवन में छोटे एवं बडे़ लक्ष्य को साथ में लेते हुए चलें। जैसे-यादि आप हाईस्कूल कर रहें हो तो प्रयास करें कि आप प्रथम आये। यदि आप ध्यान से पढ़ाई करें, तो अपने लक्ष्य की प्राप्ति आवश्य कर पायेगें और जरूरी नहीं कि आप उसके लिए कोचिंग ही करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0वर्मा द्वारा उपस्थित लाभार्थी को सम्बाधित करते हुए कहा गया कि माता या पिता किसी एक का न होना कोई कमजोरी नहीं बल्कि जादा बजबूत बनाता है जैसे आगे चलकर सफलता को प्राप्त करते है। शिक्षा से भागे नहीं बल्कि परिश्रम से विद्या का अर्जन करें। शिक्षा एक नसा है। हमेशा अच्छे मित्र बनायें। जीवन ही संर्घष के पैटर्न पर आप लोग जिदंगी में आगे बढ़े, जिससे आपका भविष्य उज्जवल हो।जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार द्वारा उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि अपने माता पिता का सपना पूरा करें साथ ही लक्ष्य निर्धारित कर अपनी उद्देश्य को प्राप्त करें।   उक्त मेगा इवेन्ट में ममता मिश्रा, सरिता यादव, सदस्य बाल कल्याण समिति,  रेखा गुप्ता, महिला कल्याण अधिकारी,  रूपाली सिंह, संरक्षण अधिकारी,  सरोज यादव, जिला समन्वयक, संदीप सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड/सामान्य, के लाभार्थी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं