ब्रेकिंग न्यूज

सुल्तानपुर में बच्चों को पीटने वाली प्रधानाध्यापिका पर FIR: अभिभावक की तहरीर पर मारपीट और SC-ST के तहत दर्ज हुआ केस


सुल्तानपुर जिले में बाल खीचकर बच्चियों को पीटने वाली प्रधानाध्यापिका बुरी तरह फंस गई हैं। हलियापुर थाने में अभिभावक की तहरीर पर उनके विरुद्ध मारपीट और SC-ST की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ है। ऐसे में अब उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। वही कल यानी शुक्रवार को बीएसए के निर्देश पर बीईओ बल्दीराय ने उन्हें निलंबित कर दिया है।हलियापुर के जरईखुर्द निवासी राजकुमार ने थाने पर तहरीर दी। जिसमें उल्लेख है कि उच्च प्राथमिक विद्यालय हलियापुर की प्रधानाध्यापिका शशिबाला सिंह पत्नी राजेंद्र प्रसाद सिंह निवासी बवांरोड कुमारगंज अयोध्या ने हमारी पुत्री संध्या को मारापीटा।

उसके साथ अनेक बच्चों को डंडे से मारापीटा। वे बच्चों से कमरे में झाड़ू लगवाती, पानी भरवाती और मारती पीटती थी।उनके अभद्र व्यवहार से संध्या के अलावा, सहरीन बानो, शिवानी, रोशनी, कंचन, राधा, प्रिया, काजल, दिव्या, अजीत कुमार समेत 16 बच्चे शिकार हुए हैं। आरोप ये भी है कि शशि बाला बच्चों को गालियां देती और अभिभावको से अभद्र व्यवहार करती। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर विवेचना शुरू कर दी है।शुक्रवार प्रधानाध्यापिका शिवबाला सिंह ने स्कूल के बच्चों को बाल खीचकर उनकी पिटाई की थी। यही नहीं यहां तैनात अनुदेशक देवेंद्र मिश्रा को भी धमकी देते हुए वे कह रही हैं मैं पढ़ाती नहीं हूं। और फिर उन्होंने पिटाई के लिए हाथ में चप्पल उठा लिया। बताया जा रहा है कि स्कूल में मिड डे मील में कम बच्चे उपस्थिति हो रहे हैं। बावजूद इसके बच्चों की उनके द्वारा ज्यादा संख्या दिखाई गई। इसकी जांच पर अपने को फंसता देख प्रधानाध्यापिका ने अनुदेशक को चप्पल से व बच्चियों को बाल पकड़कर थप्पड़ से पीटा। इस मामले में बीएसए दीपिका चतुर्वेदी ने उन्हें निलंबित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं