ब्रेकिंग न्यूज

CM योगी ने मिशन शक्ति 4.0 का किया आगाज


लखनऊ शारदीय नवरात्र से एक दिन पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार सुबह अपने सरकारी आवास से मिशन शक्ति के चाैथे चरण का आगाज किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लैग ऑफ कर महिला सशक्तिकरण रैली को रवाना किया।ये रैली लखनऊ के विभिन्न चौराहों से होते हुए 1090 चौराहे पर खत्म होगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकभवन में आयोजित मिशन मिशन शक्ति कार्यक्रम में शिरकत करेंगे जहां वरिष्ठ अतिथियों के रूप में मौजूद तीन महिला विभूतियों संग 25 अन्य महिलाओं को सम्मानित करेंगे।महिला सशक्तिकरण रैली में मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा,मुख्यमंत्री सलाहकार अवनीश अवस्थी,डीजीपी विजय कुमार, डीजी स्पेशल प्रशांत कुमार मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं