ब्रेकिंग न्यूज

सुलतानपुर में बर्थ डे पार्टी में शामिल होने पहुंचे युवक को मारी गोली,पैर में लगी गोली अस्पताल में जारी है इलाज, संदिग्ध मानी जा रही है घटना


सुल्तानपुर जिले में गुरुवार देर शाम पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने एक युवक को गोली मार दिया। पैर में गोली लगने से वो बुरी तरह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस को पीड़ित की ओर से तहरीर का इंतजार है। घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के फुलौना चौराहे की है।जानकारी के मुताबिक अयोध्या जिले के हैदरगंज थाना अंतर्गत बैतीकला गांव निवासी बंटी सिंह गुरुवार शाम कूरेभार थाना अंतर्गत फुलौना गांव में एक बर्थ डे पार्टी में आया हुआ था। अभी वो फुलौना चौराहे पर पहुंचा ही था कि पुरानी रंजिश में विपक्षियों ने उसे गोली मार दी। गोली सीधे उसके बाएं पैर में जा लगी। तभी बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल एम्बुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर पहुंचाया।सूचना लगते ही सीओ सिटी राघवेंद्र चतुर्वेदी व नगर कोतवाल श्रीराम पाण्डेय अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा बंटी का इलाज किया जा रहा है। थानाध्यक्ष कूरेभार प्रवीण यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। अभी परिवार की ओर से कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।उधर घटना को लेकर फुलौना क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। स्थानीय लोग घटना को संदिग्ध मान रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि पूर्व की घटना को लेकर विपक्षियों को फंसाने की ये एक कूटनीतिक चाल है। पुलिस भी घटना को संदेह के दायरे में लेकर जांच कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं