ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कराये जा रहे कार्यों की प्रगति यथा- आवंटित रा0ग्रा0 लक्ष्य 1628 है, कुल पेयजल योजनाओं की सं0 659 है, जिसमें 649 पर कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। बैठक में कार्य की प्रगति क्षतिग्रस्त सड़कों पर पुर्ननिर्माण व पाइप लाइन बिछाने की प्रगति आदि के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की । बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था  को जनपद के प्रत्येक घर, सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों व सार्वजनिक स्थलों पर नल लगाये जाने एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये । उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के दूर वाले गाॅव में भ्रमण कर यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी ग्राम केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन से वंचित न रह जाये। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि प्रत्येक दशा में 31 मार्च, 2024 तक सभी घरों को FHTL के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाय।  

कोई टिप्पणी नहीं