ब्रेकिंग न्यूज

पचपन पुरवों के पंद्रह हजार लोग सफाई कर्मी न होने से परेशान


सुलतानपुर कुड़वार विकासखंड क्षेत्र के एस एल डब्ल्यू में चयनित कुड़वार ग्राम पंचायत मे पचपन पुरवों के पंद्रह हजार लोग सफाई कर्मी न होने से परेशान हैं।साफ सफाई के अभाव में नारकीय जीवन गुजारने को मजबूर हैं। सार्वजनिक नालियों से लेकर विद्यालय, पंचायत भवन, सहित साप्ताहिक बाजार लगने के स्थान पर गंदगी का अंबार लगा है।बाजार के प्रेम चंद, शिवराम,सूरज,कस्बे के वहीद,चैतू, इस्राएल एवं विद्यालय के हेडमास्टरों का कहना है कि बड़ी ग्राम पंचायत में चार सफाई कर्मी की जरूरत है।एक भी कर्मी न होने से गंदगी में लोग जी रहे हैं।बदबूदार नालियां की दुर्गंध से जीना मुश्किल है।एडीओ पंचायत दयावंतसिंह ने कहा कि सफाई कर्मी का स्थानांतरण हो जाने से समस्या उत्पन्न है। जल्द ही साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं