ब्रेकिंग न्यूज

मजदूर के खाते में आए 2 अरब रुपये, आयकर विभाग ने बुला लिया


बस्ती जिले से एक अजब-गजब मामला सामने आया है। यहां एक दिहाड़ी मजदूर के बैंक खाते में अचानक से एक बहुत बड़ी रकम जमा हो गई। ये रकम कोई 2-4 या 10 करोड़ नहीं बल्कि 2 अरब से भी ज्यादा रुपये थी। जैसे ही मजदूर के खाते में दो अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये पहुंचे तो खट से उसके पास आयकर विभाग का नोटिस आ गया। बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बरतनिया गांव के मूल निवासी शिव प्रसाद निषाद को कुछ दिन पहले आयकर का ये नोटिस मिला था। अपने खाते में इतनी बड़ी रकम जमा होने और उसपर आयकर विभाग के नोटिस पर शिव प्रसाद निषाद ने कहा, ‘‘मैं एक मजदूर के रूप में काम करता हूं। मुझे एक बड़ी रकम का आयकर नोटिस मिला है, जिसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।नोटिस में निषाद को 20 अक्टूबर या उससे पहले बैंक खाते और लेनदेन के विवरण के साथ स्थानीय आयकर कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। जैसे ही शिव प्रसाद को आयकर विभाग का नोटिस आया तो उनके गांव में चर्चा का विषय बन गया। लेकिन इसने निषाद परिवार को चिंता में डाल दिया है। निषाद ने कहा, ‘‘कुछ साल पहले मेरा पैन कार्ड खो गया था। मेरा मानना ​​है कि किसी ने मेरे खाते में पैसे जमा करने के लिए इसका दुरुपयोग किया है।’’ वहीं इस मामले पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ने बताया, ‘‘मैंने लालगंज थाने के प्रभारी से मामले की जानकारी जुटाने को कहा है। शिव प्रसाद निषाद ने कहा कि मैं मजदूर हूं और पत्थर घिसाई का काम करके पेट पालता हूं। मुझे नहीं पता कि इतना पैसा किसने उसके खाते में डाले हैं। उसने कहा कि शायद खोए हुए उसके पैन कार्ड का किसी ने गलत उपयोग किया है। निषाद कहना है कि जिस खाते में 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये जमा हुए हैं वह उसका ही है लेकिन कैसे और कब इतना ट्रांजेक्शन हुआ ये नहीं मालूम। उसने बताया कि डाक द्वारा घर पर जो नोटिस आया है उसमें बैंक खाते से 2 अरब 21 करोड़ 30 लाख रुपये कैश जमा होने की बात है और इसके अलावा 4 लाख 58 हजार 715 रुपये टीडीएस कटने की भी बात लिखी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं