ब्रेकिंग न्यूज

क्या अधिकारी कागज पर चला रहे छुट्टा गोवंश पकड़ो अभियान


रिपोर्ट- उदय प्रकाश मिश्रा

सुलतानपुर प्रदेश के मुख्य सचिव का छुट्टा गोवंशों को पकड़ कर आश्रय स्थलों तक पहुंचाए जाने का आदेश जारी तो कर दिया है,लेकिन जिले के कुड़वार ब्लाक क्षेत्र के कुछ ग्रामसभाओं में अभी भी हवा हवाई साबित हो रहा है।गांवों में यह पशु घूम रहे हैं। कुड़वार विकास खंड क्षेत्र के अधिकांश गांवों के खेत खलिहानों में घुस पर फसलों को बर्बाद कर रह हैं। जबकि ब्लाक के अधिकारी कागज पर छुट्टा पशुओं को पकड़े का अभियान चला रहे हैं।विकास खंड क्षेत्र में दो गोशाला डोमनपुर तथा अगई ग्राम सभा में मौजूद है,जिसमें इस समय सैकड़ों पशु रखे भी गए हैें।लेकिन इसके बाद भी सैकड़ों गोवंश ग्रामीण क्षेत्रों में झुंड में घूम रहे हैं। छुट्टा गोवंश ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर लोगों के जान के दुश्मन भी बन रहे हैं।आए दिन लोग इनका शिकार हो गए हैं।प्रदेश सरकार की तरफ से इसके लिए बाकायदा पत्र भेजा गया।जिसमें अभियान चलाकर सभी छुट्टा गोवंशों को गो आश्रय स्थलों तक पहुंचावाने का आदेश दिया गया है।इसके बाद बैठक करके अभियान चलाने का रणनीति तैयार की गई।पशुपालन विभाग व बीडीओ व एसडीएम को इस कार्य में लगाया गया।पशुओं को पकड़ कर गोशाला भेजने की बात कही जा रही है।

कैटल कैचर की सहायता से पकड़वाने का अधिकारी कर रहे दावा

कुड़वार विकास खंड अधिकारी द्वारा छुट्टा पशुओं को पकड़ने का दावा कर रहे हैं। लेकिन ज्यादातर ग्राम पंचायतों में यह सब कागज पर है।सड़क से लेकर खेत खलिहानों पर बैठ कर जुगाली कर रहे पशु दावों को खोखला साबित करते दिख रहे हैं।मौजूदा समय में भण्ड़रा परशुरामपुर, प्रतापपुर प्रथम, निरसहिया, सोहगौली,कुड़वार , इसरौली समेत कई गांवों में छुट्टा पशुओं को आसानी से घूमते देखा जा सकता है। क्षेत्र के भण्ड़रा परशुरामपुर गांव निवासी आनन्द प्रकाश मिश्रा,हेमंत शुक्ला, श्याम बहादुर यादव आदि किसानों ने बताया कि छुट्टा पशुओं से लोग काफी परेशान हैं। फसलों को बचा पाना मुश्किल लग रहा है। प्रतापपुर प्रथम गांव निवासी किसान व बीजेपी नेता गांधी सिंह, चंद्रकेश सिंह,विनय सिंह आदि ने बताया कि क्षेत्र के छुट्टा पशुओं को पकड़वाने के लिए कुड़वार विकास खंड अधिकारी तथा ग्राम प्रधान विमला देवी व ग्राम पंचायत सचिव मुकेश कुमार सिंह को अवगत कराया गया लेकिन एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं खंड विकास अधिकारी एस एन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि विकास खंड क्षेत्र में छुट्टा गोवंशों को पकड़ने का कार्य कैटल कैचर के माध्यम से किया जा रहा है।जल्द ही सभी ग्रामसभाओं में अभियान चलाकर कैटल कैचर की मदद से पकड़ कर गो-आश्रय स्थल भेजा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं