डीएम व सीडीओ ने ‘मेरी माटी मेरा देश-अमृत कलश यात्रा‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक घरों से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत संग्रहण हेतु आयोजित कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने आजादी का अमृत महोत्सव योजना के तहत ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ के अन्तर्गत मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत का संग्रहण हेतु विकास खण्ड दूबेपुर, ग्राम पंचायत कटाॅवा के पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उक्त कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख दूबेपुर डिंपल सिंह विधायक सुलतानपुर के पुत्र/प्रतिनिधि पुलकित सिंह, खण्ड विकास अधिकारी दूबेपुर आशीष कुमार, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष, वि0ख0 दूबेपुर विनोद श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल महामंत्री, वि0ख0 दूबेपुर गोविन्द त्रिपाठी, मण्डल उपाध्यक्ष विश्वनाथ यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।
उक्त कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने ‘मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ के महत्व पर विस्तृत प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि उत्साही स्वयं सेवी ग्रामीण जनों द्वारा भव्य जुलूस निकालकर प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 01 अक्टूबर से 13 अक्टूबर, 2023 तक ब्लाकों व नगर निकायों में घरों से लाई गयी ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल), का संग्रहण व मिश्रण बड़े कलश में भव्य सांस्कृतिक आयोजन के साथ सम्पन्न किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति गीत, माटी गीत व पंचप्रण की शपथ भी दिलायी जायेगी। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर, 2023 के मध्यम ब्लाकों व नगर निकायों में एकत्रित किये गये अमृत कलशों को जिला मुख्यालय पर भव्य सांस्कृतिक समारोह व पंचप्रण की शपथ के साथ जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में एकत्रित किया जायेगा। इसी प्रकार प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम की स्थापना की गयी है, जिसमें अमर शहीदों के नाम अंकित किये गये हैं, यह अपने आप में इतिहास का साक्षी बनेंगे। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने अवगत कराया कि ब्लाक दूबेपुर के लगभग 33 ग्राम पंचायतों जैसे- वासी, गोड़वा, कैचिला, भाॅई, दादूपुर, फतेहपुर, अमहट सहित आदि गाॅवों के प्रत्येक घर से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण अमृत कलश में किया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसी प्रकार जनपद सुलतानपुर के सभी 14 विकास खण्डों में प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मेरी माटी मेरा देश - अमृत कलश यात्रा‘ हेतु प्रत्येक घरों से ‘मुठ्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) का संग्रहण अमृत कलश में किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं