ब्रेकिंग न्यूज

डीएम व एसपी ने आगामी कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु की बैठक


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आगामी कृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु धर्मगुरूओं व पुलिस विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की । 

  बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया  कि आपसी भाईचारे के साथ आगामी त्यौहार मनाया जाए , जहां कृष्ण जन्माष्टमी का पंडाल लगा हो वहां से चेहल्लुम का जुलूस जब निकले, तो दोनों समुदाय के लोग अपने अपने साउंड बंद कर लेंगे। एक दूसरे को आपस में सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने जुलूस आयोजकों से परम्परागत ढंग से जुलूस निकालने की अपेक्षा की, वहीं उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद/पंचायतों को निर्देशित किया कि वह चेहल्लुम जुलूस मार्ग एवं कर्बला स्थलों पर साफ-सफाई, जलापूर्ति व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अपने-अपने क्षेत्र में जुलूस निकलने वाले मार्गो का पहले से निरीक्षण कर ले। उन्होंने लॉ एंड ऑर्डर से संबंधित समस्त प्रविधानों का पालन करने तथा जुलूस मार्ग एवं कर्बला स्थलों पर पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को लगाने के निर्देश दिये।  

कोई टिप्पणी नहीं