दरोगा पर लगा महिला से गैंगरेप का आरोप
प्रयागराज जिले में गंगापार के सराय ममरेज थाना क्षेत्र की जंघई चौकी इंचार्ज ने पुलिस महकमे को शर्मसार किया है। चौकी इंचार्ज दारोगा पर एक महिला के साथ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर चलती कार में रेप करने का आरोप लगा है। दरोगा पर रेप के आरोप से पुलिस विभाग में खलबली मच गई। मामला सामने आते ही हंडिया ACP को जांच सौंप गई है।पूरी घटना भदोही जिले की बताई जा रही है। पीड़िता अनुसूचित जाति की है। पीड़िता के मुताबिक उसे कोई व्यक्ति फोन पर परेशान करता था और अश्लील बातें करता था। फोन पर बात न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इसी मामले की शिकायत करने पीड़िता चौकी इंचार्ज के पास गई थी।चौकी इंचार्ज ने शिकायती पत्र लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया था।इसके बाद 21 सितंबर शाम 6 बजे चौकी इंचार्ज ने फोन कर पीड़िता को बुलाया और कहा कि जो तुम्हें परेशान करता है उसकी गिरफ्तारी करनी है।महिला के चौकी पहुंचने पर चौकी इंचार्ज अपने 3 अन्य सिपाहियों के साथ निजी कार से उसे भदोही ले गए। रास्ते में दुर्गागंज बाजार में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज पिला दी।जिसके बाद कार में उसके साथ गैंगरेप किया।लौटते वक्त भदोही जिले के दुर्गागंज थाना क्षेत्र के गौरा गांव के पास कार पेड़ से टकरा गई।बताया जा रहा है कि आरोपी दारोगा नशे में धुत था। महिला का आरोप है कि सरकारी गाड़ी से दुर्गागंज के दरोगा और सिपाही उसे पुलिस चौकी ले गए। इस घटना के बारे में जिक्र करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।इसके बाद पीड़ित महिला भोर में अपने घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस अफसरों से की पुलिस अफसर के संज्ञान में आने के बाद तफ्तीश शुरू कर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं