ब्रेकिंग न्यूज

यूपी पुलिस की पांच महिला सिपाहियों ने लिंग परिवर्तन की इजाजत मांगी, हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को


गोंडा जिले से एक अजीबीगरीब मामला सामने आया है। यहां 5 महिला सिपाहियों ने लिंग परिवर्तन करवाने की इजाजत मांगी है। जहां एक ओर देश की लोकसभा और राज्यों की विधानसभा में महिलाओं को आरक्षण देने का बिल पास हुआ है। वहीं इन महिला सिपाहियों की पुरुष बनने की चाहत हैरान करने वाली है। दरअसल यूपी पुलिस विभाग में तैनात गोरखपुर जोन की पांच महिला आरक्षियों ने लिंग परिवर्तन की पेशकश कर दी है
।गोरखपुर, सीतापुर और गोंडा की पांच महिला आरक्षियों ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अपने लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी है।वहीं गोंडा में तैनात एक महिला आरक्षी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दायर कर लिंग परिवर्तन की अपील की है। याचिका में महिला आरक्षी ने यह बताया है कि एक उम्र के बाद उसके अंदर परिवर्तन आने शुरू हो गए थे और वह अपना जीवन महिलाओं के बजाय पुरुषों की तरह जीना शुरु कर चुकी थी और अब वह लिंग परिवर्तन कराकर पुरुषों की जिंदगी जीना चाहती है। गोंडा की जिस महिला सिपाही ने न्यायालय में याचिका दायर की है उसका कहना है कि उसके सामने आर्थिक दिक्कत थी तो उसने पहले नौकरी करने का फैसला लिया और फिर पैसा इकट्ठा कर लिंग परिवर्तन करने की योजना बनाई है। काफी दिन से वह इस लड़ाई को लड़ रही है और अब न्यायालय और अपने विभाग के उच्च अधिकारियों से गुहार लगाकर लिंग परिवर्तन करना चाहती है।यूपी की इस महिला सिपाही के जेंडर चेंज यानी लिंग परिवर्तन की मांग को लेकर अर्जी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सोमवार को फिर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि DGP ऑफिस ने अभी तक महिला सिपाही की अर्जी पर कोई फैसला नहीं लिया है। इसके अलावा UP सरकार ने अभी तक इस बारे में कोई नियमावली भी नहीं बनाई है. चीफ सेक्रेटरी और DGP द्वारा कोई कदम नहीं उठाए जाने पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी। हाईकोर्ट ने चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी को एक और मौका दिया।जस्टिस अजीत कुमार की सिंगल बेंच इस मामले की अगली सुनवाई 18 अक्टूबर को फिर से करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं