ब्रेकिंग न्यूज

डीएम की अध्यक्षता में सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0 अभियान के अन्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित


सुलतानपुर जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 अभियान के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी  ने माइक्रोप्लान, कम्प्युनिकेशन प्लान, हेड काउन्ट सर्वे, अपडेटेड ड्यूलिस्ट और सुपरवीजन पर विशेष ध्यान देने हेतु समस्त अधीक्षक को निर्देश दिया साथ ही आई०एम०ए० एवं रेडकास सोसाइटी के अध्यक्ष से अभियान के दौरान विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया।

उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि टीकाकरण के एक दिन पहले समस्त स्कूलों से रैली निकलवाना सुनिश्चित कराये। सघन मिशन इन्द्रधनुष 5.0. बैठक के दौरान डाॅ० ओ०पी० चौधरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में चलेगा। उन्होंने बताया कि अगला चरण 11 सितम्बर से 16 सितम्बर तक और तीसरा एवं अन्तिम चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के बीच चलेगा। उन्होंने बताया कि जिले में दिसम्बर 2023 तक मिजिल्स रूबेला उन्मूलन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को सम्मिलित किया गया है। उन्होंने बताया कि एम०आर० टीकाकरण का 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत 455825 परिवारों का सर्वे किया गया है, जिसमें 12614 बच्चे और 2379 गर्भवती महिलायें टीकाकरण के लिए ड्यू पाये गये है तथा क्षेत्र में 1652 सत्र लगाये गये है।  इस अवसर पर डाॅ० लाल जी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त अधीक्षक सामु०स्वा० केन्द्र, डब्लू०एच०ओ० डी०पी०एम० डी०एम०सी० यूनिसेफ, वी०सी०सी०एम० यू०एन०डी०पी० रेडकास, लायन्स क्लब के चेयर मैन उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं